ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहा भरपूर जनसमर्थन
जबलपुर/अक्षर सत्ता। लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पाटन विधानसभा के ग्राम विनेकी, उजरोण, नुनंसर, रोझा, रोसरा, उड़ाना पाटन, सकरा, केमोरी, कटंगी, पोला, मझौली, पोंडा, पोडी, लम्पकना, इंद्राना, में मजदूर, किसान व व्यापारियों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया एवं नुनसर, पाटन, सकरा, कटंगी, मझौली, इंद्राना में कार्यकर्ता सम्मेलन में दिनेश यादव ने कहा कि मेरा और मेरे परिवार का आप सभी से रिश्ता आज का नहीं है, पीढ़ियों से है पिता के नहीं रहने के बाद कम उम्र से ही मेरा व्यापारिक रूप से आप के बीच आना जाना रहा है और तब से आज तक मेरे रिश्ते संबंध कायम हैं। मुझे आशा ही नहीं विश्वास है जबलपुर की अन्य विधानसभाओं से अधिक वोटों से में पाटन विधानसभा में जीत हासिल करूंगा।
उन्होंने वहीं पूर्व सांसद व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 30 वर्षों से भाजपा सांसद जबलपुर में है। जिन्होंने आज तक ना किसानों के लिए ना ही बेरोजगारों के लिए ना ही युवाओं के लिए कोई काम किया। आज महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, चरम सीमा पार कर चुकी है। आम नागरिक परेशान है, किसानों को खाद्य बीज आदि सामग्री से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार है। जिसे आप सब किसान, गरीब, मजदूर, मतदाताओं की एक-एक वोट से बदला जा सकता है। मैं आशा करता हूं आप अपना वोट मुझे देकर विजय दिलाएंगे।
इस दौरान पाटन क्षेत्र के जनसंपर्क में ग्रामीण मतदाताओं का भरपूर जन समर्थन एक वोट और एक नोट के साथ विजय भव होने का आशीर्वाद दिनेश यादव को मिल रहा है।
जनसंपर्क में विक्रम सिंह, निलेश जैन, रूपेंद्र पटेल, राजेश तिवारी, सतीश उपाध्याय, वीरेंद्र पटेल, शिव नामदेव, प्रशांत मिश्रा, दुर्गेश पटेल, गणेश नेमा, जितेंद्र सिंह, घनश्याम खमरिया, जीडी मिश्रा, रामकिशोर पटेल, अशोक पुरी, सोनेलाल पटेल, राम विनय करसोलिया, राजेश पटेल, संतोष मालगुजार, संजय गुरु, राजेश मिश्रा, संजय यादव, भगवान सिंह ठाकुर, संदीप सिंघाई, डिब्बी पहलवान, वीरेंद्र यादव, शिवराम पटेल, शालू पटेल, मेघराज सिंह, कोमल सिंह, बबलू मालगुजार, देवेंद्र यादव, महंत यादव, कालीचरण यादव, उदयराज सिंह यादव, नेक नारायण सिंह, मनोज तिवारी, जयंत जैन, जगदीश सोनी, शंभू सोनी, लाली सोनी, इंदु पटेल, दिनेश पटेल, राकेश यादव, नीरज यादव, पहाड़ी राजपूत, संतोष राजपूत, भगवत सिंह राजपूत, मकसूद खान, मलिक यादव, गुलाब यादव, हलके मालगुजार, नारायण लोधी, निलेश राजपूत, दिलीप राजपूत, राकेश तिवारी, अवधेश दुबे, सुरेश मांझी, किशोर सिंह, अभी राजपूत, बद्री जाती, ऋषि तिवारी, बहादुर पटेल, मुन्ना खा, आभाष दुबे, डब्लू चौबे, अभिषेक यादव, परवेज आलम, विकास साहू, मोनू राय, महेंद्र उपाध्याय, बंटी महाराज आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
إرسال تعليق