भीषण गर्मी में रेल यात्रियों के गले को तर कर रहा ठंडा जल

 

जबलपुर/अक्षर सत्ता। जबलपुर रेल मंडल द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए यात्रियों को शुद्ध और ठंडा पेय जल प्रदान करने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर व्यवस्थाएं की गई हैं। 
इस संबंध में सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि स्टेशन पर सभी को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के इस अभियान के तहत रेलवे द्वारा प्लेटफार्म पर उपलब्ध नलों के साथ ही वॉटर कूलर और चलित प्याऊ के माध्यम से लोगों को निशुल्क ठंडा एवं शुद्ध जल उपलब्ध कराए जा रहा है। मंडल के स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों से भी यात्रियों को जल उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में मंडल के जबलपुर, पिपरिया, मैहर, दमोह, सागर सहित प्रमुख  स्टेशनों से निकलने वाली गाड़ियों के यात्रियों के सामान्य दर्जे, शयन यां श्रेणी के कोचों के पास पहुंचकर चालित प्याऊ से स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही रेलवे के सदस्यों द्वारा यात्रियों को सुविधा एवं ठंडा पेयजल नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।  मंडल द्वारा प्रारंभ की गई इस पहल से यात्रियों को भीषण गर्मी में ठंडा पानी मिलने पर यह बहुत ही खुश हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post