बालाघाट/अक्षर सत्ता। भाजपा के 45 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन 6 अप्रैल को बालाघाट नगर भाजपा मंडल के बूथ क्रमांक 189 में (वार्ड क्रमांक 25) में किया गया। इस अवसर पर 9 अप्रैल को बालाघाट आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने घर-घर पीला चावल देकर आमंत्रण दिया गया।
इस अवसर पर अनिमेष वर्मा, सार्थक गजके, तन्मय सोलंकी, आयुष गौतम, अभिजीत सिंह, प्रफुल्ल लिल्हारे ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। नए सदस्यों को बालाघाट नगर मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर जीएल नायक, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, पीएन दुबे, एमके सिंह, रामेश्वर रनगिरे, नीरज वर्मा, शेषराम दहिकर, ओमकार बिसेन, एचआर शर्मा, खेमेन्द्र गौतम, रोमेश कश्यप, आशीष जैन, सुरजीत सिंह ठाकुर, राजेश बेदी, लीलाराम कटरे, प्रफुल्ल लिल्हारे, आंसू पारधी, सोमित पटले, रविंद्र सिंह ठाकुर, निर्मला दीक्षित, सीमा वर्मा, गीता दहिकर, आशा बिसेन, पूजा शर्मा, पूर्णिमा वर्मा आदि वार्डवासी उपस्थित रहे ।
إرسال تعليق