जुमलेबाजों को सबक सिखाएंगे मतदाता : दिनेश यादव

कांग्रेस प्रत्याशी ने कुण्डम और सिहोरा में किया जनसंपर्क 



जबलपुर/अक्षर सत्ता। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दिनेश यादव ने कुण्डम और सिहोरा में जनसंपर्क किया। इस दौरान आयोजित आमसभा में दिनेश यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया और कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता रोशनी यादव कहा भाजपा के नेता मतदाताओं से वोट लेने के लिए झूठा वादा करते हैं और चुनाव जीतने के बाद दोबारा पलट कर सूरत नहीं दिखाते। 

इस मौके पर कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दिनेश यादव ने कहा कि झूठे वादे, जुमलेबाजों से सावधान हो जाएं। 
कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ होगा, महिलाओं को 8500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे, महंगाई कम की जाएगी, युवाओं एवं युवतियों को शासकीय नौकरी दी जाएगी, हमारे आदिवासी भाइयों को जल जंगल जमीन का अधिकार मिलेगा।  

इस अवसर पर पूर्व विधायक नन्हेंलाल धुर्वे, नित्यरंजन खमरिया, निलेश जैन, रूपेंद्र पटेल, राजेश तिवारी, मुन्ना मरावी, राजेश सोनी, जमुना मरावी, लक्ष्मण समुद्रे, बिहारी पटेल, भवानी साहू, मनीष सोनी, विजय जायसवाल, रुक्मणी गोंटिया, अरविंद साहू, नंदकिशोर, सुशील राय, अशोक ठाकुर, अमोल चौरसिया, राम मिलन यादव, अकरम अंसारी, आलोक पांडे, डॉ. आरके यादव, मनीष खमरिया, गुल्लू खान, हरिशंकर शुक्ला, विजय जायसवाल आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post