जबलपुर/अक्षर सत्ता। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश यादव ने पनागर विधानसभा अंतर्गत मटामर, घाना, पिपरिया, उमरिया, आमाखोर, सुंदरपुर, सोनपुर, रिठौरी, मझगवां, जलगांव में जनसंपर्क किया।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव पड़रिया में सभा को संबोधित किया
इसके पश्चात दिनेश यादव चेरीताल से पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया के साथ दीक्षितपुरा, नुनहाई, सराफा, सुनरहाई, खटीक मोहल्ला, लकड़गंज चौराहा, दर्शन चौक, गलगला, मुकादमगंज, तुलाराम चौक, करमचंद चौक, कोहिनूर टावर, मोहम्मदी गेट, नया मोहल्ला में किया। जाकिर हुसैन वार्ड से आयाज राजू के सामने मौलाना रियाज, उस्मानी, गनी होटल, अंसारी बारात घर पानी वाली तलैया, चार खंबा, मोती नाला, चांदनी चौक, बड़ी मदार टेकरी में जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस वोट देने की अपील की।
इस अवसर पर सत्येंद्र यादव, राजेश पटेल, संजय श्रीवास्तव, विजय यादव, मनोज यादव, कुंदन सिंह, बबलू यादव, प्रदीप पटेल, कुंजी लाल, ईश्वरी पटेल, शारदा यादव सहित बड़ी संख्या में मतदाता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें