ईद पर शानदार मुशायरा : आप रूठा करें मैं मनाता फिरूं



- तालिब हुसैन 
जबलपुर/अक्षर सत्ता। ईदुल फ़ितर के मौके पर मुशायरे ने ईद की खुशियों को नया रंग दिया। सामाजी अदबी संस्था  इदार-ए-हमीद व गज़नफ़र द्वारा मदरसा हबीबिया मोमिनपुरा में आयोजित मुशायरे की सदारत समाजसेवी इरफानुल हक अंसारी ने की। खण्डवा से आए मशहूर शायर ज़हूर शाहिद के एजाज़ में हुए मुशायरे का आगाज़ उस्ताद फ़रोग हमीदी ने किया। 
उन्होंने कहा-
आप को है अगर हुस्न पर नाज़ है, तो इश्क भी मेरा कम खूबसूरत नहीं...

इलियास महशर ने माहौल को कुछ इस तरह बदला...
तेरा ग़म जिसने भी सीने में दबा रक्खा है, 
उसने कूजे में समुन्दर को समा रक्खा है...

शायर निसार अहमद निसार ने भी खूब दाद बटोरी।
अगर ख्वाहिश है तुमको सब लगाते अपने सीने से,
तो पहले  करदो सब के दिल में घर आहिस्ता आहिस्ता..

मुस्तफा अदना कुछ अलग रंग में दिखाई दिए..
एकता इन्सानियत रस्में वफ़ा है रदिदया
नफरतों की आग ने सब कुछ जलाकर रख दिया।
  • चू चू कि मुरब्बा है उसे ईद मुबारक
जबलपुर  के मशहूर शायर शेख निज़ामी ने मौजूदा सियासत को ढाल बना कर कटाक्ष किया...
लीडर का जो चमचा है उसे ईद मुबारक,
चू चू कि मुरब्बा है उसे ईद मुबारक
चुनकर तो वो जाता है मगर‌ पांच बरस में
जिसने उसे देखा है उसे ईद मुबारक।

इसी तरह खालिद दानिश, गयास आगाज़ी, शकील दिलकश, डॉ. रऊफ जया, राशिद राही, नियाज़ मजाज़, बाबू आसिफ़, सिकंदर शाहिद ने भी मुशायरे को रौनक बख्शी। वरिष्ठ पत्रकार कादर खान अफरीदी, ईएमएस के संपादक हाजी मुईन खान, प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्टस जबलपुर के अध्यक्ष तालिब हुसैन व समाजसेवी अशरफ राईन मछराई बतौर ए मेहमान मौजूद रहे। निसार अहमद निसार ने कामयाब मुशायरे की निज़ामत की। आभार प्रदर्शन शमशेर मोमिन ने किया।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 
                           

Post a Comment

और नया पुराने