कांग्रेस के खाते सीज होने पर पिघल गया मासूम दुर्गा का दिल
जबलपुर/अक्षर सत्ता। लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव कैंटोनमेंट वार्ड करौंदी में जनसंपर्क किया। इस दौरान दिनेश यादव ने क्षेत्रीय मतदाताओं से कहा भाजपा सरकार विपक्ष को खत्म करना चाहती है इसलिए कांग्रेस पार्टी के खाते सीज कर दिए गए हैं। विपक्ष पर ईडी और सीबीआई से डराया जा रहा है। हमारे सहयोगी इंडिया गठबंधन के नेताओं को जेल भेज जा रहा है। हम जबलपुर के मतदाताओं से चुनाव में सहयोग करने के लिए अपील करते हुए एक नोट और एक वोट मांग रहे हैं। यह सुनकर 14 वर्षीय बालिका दुर्गा सैनी ने अपना गुल्लक कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दिनेश यादव को सौंप दिया और कहा कि आप इस गुल्लक से जो पैसा निकले उसे अपने चुनाव में उपयोग कर लेना, आप चुनाव अवश्य जीतेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद यादव, पार्षद रंजीत यादव, पंचम सेन, पप्पू यादव, ईश्वरी पटेल, मनोज लोधी एवं कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिनेश यादव ने मदन महल गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। पूर्व विधानसभा के अंतर्गत गोहलपुर से बहोराबाग, रद्दी चौकी, टक्कर ग्राम, रानी गेट, हड्डी गोदाम, गेट नंबर 3, मंडी मदार टेकरी में जनसंपर्क किया।
- किसानों का कर्ज माफ और महंगाई कम करने की गारंटी
कटंगी जनसभा एवं मझौली आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करने की गारंटी, शिक्षित युवाओं-युवतियों को सरकारी नौकरी देने की गारंटी, महिलाओं को हर महीने 8500 रुपए देने की गारंटी, महंगाई कम करने की गारंटी है।
إرسال تعليق