बरगी बांध से विस्थापित हुए बच्चों की रिसर्च के लिए भोपाल में मिला सम्मान



बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता। तारा ट्रस्ट मालवीय नगर भोपाल के सभागार में बाल अधिकार मीडिया अलंकरण समारोह में विकास संवाद समिति भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, हरदा और मंदसौर के चार युवा रिसचर्स को उनके द्वारा किए गए अलग-अलग बाल अधिकारों पर केंद्रित विविध विषयों पर रिसर्च के लिए सम्मानित किया गया। जबलपुर जिले से बरगी बांध के ग्राम मनखेड़ी के विस्थापित परिवार से ताल्लुक रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ पत्रकार परवेज खान को भी बरगी बांध से विस्थापित हुए परिवारों के बच्चों की शिक्षा से वंचित होने की स्थिति पर किए गए लघु शोध {रिसर्च} के लिए सम्मानित किया गया। 



परवेज ने यह शोध एक माह की अल्प अवधि में पूर्ण किया। परवेज बाल अधिकारों और महिला मुद्दों पर विगत 14 वर्षों से काम कर रही सच्चा प्रयास नामक संस्था के संस्थापक हैं। मनखेड़ी ग्राम के ग्राम प्रमुख हफीज मालगुजार के छोटे पुत्र हैं।

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 

Post a Comment

और नया पुराने