कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने सौंपा एक नोट, एक वोट में मिले पैसों का विवरण

14 दिनों के जनसंपर्क के दौरान मिले 49 हजार 530 रुपए 



जबलपुर/अक्षर सत्ता। लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने मतदाताओं एवं कांग्रेस जनों से चुनाव में सहयोग करने एक नोट, एक वोट की अपील की गई। इस दौरान प्राप्त राशि की जानकारी (कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी मीडिया प्रभारी) रामदास यादव ने देते हुए बताया कि मतदाताओं एवं कांग्रेस जनों से जनसंपर्क के दौरान मिली सहयोग राशि का विवरण प्रतिदिन अनुसार जबलपुर चुनाव निर्वाचन अधिकारी को 27 मार्च 2024 से 11 अप्रैल 2024 तक बिंदु बार प्रस्तुत किया गया। 
  1.   27 मार्च कार्यालय से कलेक्ट्रट तक नामांकन रैली के दौरान प्राप्त 8450 रुपए। 
  2.  28 मार्च कार्यालय से कृषि उपज मंडी प्रांगण सब्जी एवं फल बाजार जनसंपर्क के दौरान प्राप्त 11410 रुपए।  
  3. 30 मार्च कार्यालय से सिहोरा विधानसभा कुंडम, पड़रिया, इमलई, तिलसानी, धनवाही, महगांव, जनसंपर्क के दौरान प्राप्त राशि 21290।  
  4. 31 मार्च कार्यालय से पाटन विधानसभा क्षेत्र बिनैकी, नुनसर, इंद्राना, पाटन, कटंगी, मझौली जनसंपर्क के दौरान प्राप्त 31340 रुपए। 
  5. 1 अप्रैल कार्यालय से बरगी विधानसभा क्षेत्र मानेगांव, निगरी, बरगी, घाट पिपरिया, हिनौता मैं जनसंपर्क के दौरान प्राप्त 32980 रुपए।  
  6.  2 अप्रैल कार्यालय से पश्चिम विधानसभा गढ़ा बाजार में जनसंपर्क में प्राप्त 39110 रुपए। 
  7.  3 अप्रैल कार्यालय से सिहोरा विधानसभा गोसलपुर, खितौला जनसंपर्क के दौरान प्राप्त 30540 रुपए। 
  8.  4 अप्रैल को कार्यालय से जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा कोतवाली, सराफा, चेरीताल में जनसंपर्क के दौरान प्राप्त 48370 रुपए। 
  9. 5 अप्रैल कार्यालय से गल्ला मंडी, कृषि उपज मंडी जनसंपर्क के दौरान प्राप्त 49410 रुपए। 
  10.  6 अप्रैल कार्यालय से पनागर विधानसभा करमेता, बेलखाडू, झगरा, बोरिया, बरौदा, पुरैना, काला डूंगर,  सिंगल दीप, पनागर जनसंपर्क के दौरान प्राप्त 43760 रुपए। 
  11. 7 अप्रैल कार्यालय से अमखेरा, कुदवारी, महाराजपुर, सुहागी सलैया, शारदा देवी मंदिर मड़ई, बिलपुरा, रिछाई, गोकलपुर जनसंपर्क के दौरान प्राप्त 35380 रुपए। 
  12.  8 अप्रैल कार्यालय से गुलौआ चौक, शाही नाका, गढा बाजार जनसंपर्क के दौरान प्राप्त 47160 रुपए।  
  13. 10 अप्रैल कार्यालय से तेवर, भेड़ाघाट सहजपुर जनसंपर्क के दौरान प्राप्त 42970 रुपए। 
  14. 11 अप्रैल कार्यालय से सिवनी ठोला, बिजोरी, चरागावा, चेरापौडी जनसंपर्क के दौरान 48360 रुपए। 
 
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 14 दिनों के जनसंपर्क के दौरान दौरान प्राप्त कुल राशि 490530 प्राप्त हुए।  जिसका विवरण प्रत्याशी की ओर से जिला चुनाव अधिकारी जबलपुर को प्रस्तुत किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने