उत्तर मध्य विधानसभा युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
जबलपुर/अक्षर सत्ता। कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने कृषि उपज मंडी में किसानों, व्यापारियों के बीच जनसंपर्क कर किसानों को भरोसा देते हुए कहा आप सब के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले एमएसपी कानून एवं किसानों के कर्ज माफी की गारंटी मेरी प्राथमिकता होगी। जिसके साथ ही कृषि उपज मंडी के किसानों, पल्लेदारों और व्यापारियों ने एक नोट और वोट देते हुए जीत के लिए आशीर्वाद दिया।
इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जतिन राज द्वारा उत्तर मध्य विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन कांग्रेस केंद्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस का एक-एक युवा साथी हमारी शक्ति है। युवाओं की शक्ति और सहयोग से जबलपुर लोकसभा का रिकॉर्ड तोड़ेंगे और इस बार कांग्रेस जीत का परचम फहराएगी। हर कार्यकर्ता को प्रत्येक वार्ड के बूथ में स्वयं प्रत्याशी दिनेश यादव बनकर मतदाताओं के बीच घर-घर पहुंचना होगा और मतदाताओं को विश्वास दिलाएं कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं, पर हो रहे अत्याचार, भ्रष्टाचार को खत्म करने की गारंटी कांग्रेस की है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में जतिन राज अध्यक्ष युवा कांग्रेस, अमरीश मिश्रा पार्षद, अयोध्या तिवारी पार्षद, गुड्डू नवी पार्षद, समर्थ अवस्थी, शिशिर नन्होरिया, ममतल सालोमन, सक्षम गुलाटी, पंकज पटेल, कपिल भोजक, अंकुर गुप्ता, बृजेश पटेल, सोनू कुकरेले, बादल पंजवानी, निलेश जैन, मिंटू पांडे, राजा रैकवार, वसंत ठाकुर, सौरभ मिश्रा, युवराज चौधरी, भानु यादव, शुभम अग्रवाल, मुकुल दुबे, अभिनव बाजपे, करण ठाकुर, अभिषेक पटेल, प्रियांशु साहू, दुर्गेश चौरसिया, निखिल पटेल, विनय कछवाहा, शान कुमार, मोंटी वंशकार, जय ठाकुर, गोल्डी ठाकुर, गोपाल चौधरी, विवेक रजक, पिंटू चौधरी, सनी जैन, अभिषेक मौर्य, गगन गुप्ता, इंद्रियास मसीह, शशांक यादव आदि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
إرسال تعليق