उत्तर मध्य विधानसभा में गली-गली घूमे कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव
जबलपुर/अक्षर सत्ता। लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मीडिया प्रभारी रामदास यादव ने बताया कि लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने केंद्रीय कार्यालय में वरिष्ठ जनों से भेंट कर मार्गदर्शन लिया। शाम को उत्तर मध्य विधानसभा के कस्तूरबा गांधी ब्लॉक, मौलाना ब्लॉक एवं कमला नेहरू ब्लॉक में कांग्रेस के कार्यकर्ता माता, बहनों के साथ जनसंपर्क प्रारंभ किया।
जनसंपर्क गढा फटक, शंकर जी भंडार, आगा चौक, सर्वोदय नगर, सोनझारी मोहल्ला, हर्षित नगर, गेट नंबर 1 दया नगर, यादव कॉलोनी, लेबर चौक, कछपुरा, रेलवे क्रॉसिंग, छोटे महावीर, नुन्हाई, मुन्नू लाल हॉस्पिटल, गहोई धर्मशाला, छोटा फुवारा, मिलोनी गंज, मछली मार्केट, तमरहाई, कोतवाली, शिवनगर, पंजाब बैंक कॉलोनी, परिजात बिल्डिंग, चेरीताल क्षेत्रों के मतदाताओं, व्यापारियों ने भरपूर समर्थन देते हुए स्वागत कर दिनेश यादव को विजय होने का आशीर्वाद प्रदान किया।
नागरिकों और व्यापारियों ने जगह-जगह स्वागत, मिष्ठान्न खिलाते हुए फूल मालाओं से स्वागत कर एक नोट और एक वोट भी दिया। इस अवसर पर दिनेश यादव ने कहा जबलपुर से जो जीत होगी वह मेरी मेरे एक-एक संगठन के कार्यकर्ता एवं जबलपुर के व्यापारीयों, मतदाताओं की जीत होगी। पहली बार होगा झूठ के सामने सच, की जीत होगी। 30 वर्षों के बाद अब वक्त बदलने जा रहा है।
इस अवसर पर सतीश उपाध्याय, यतीश अग्रवाल, विश्व मोहन, अनुराग गढ़वाल, झल्ले लाल जैन, मुकेश राठौर, राकेश चौधरी, ब्रज यादव, राजेश तिवारी, पार्षद अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे, हर्षित यादव, शगुफ्ता गुड्डू नवी, अमरीश मिश्रा, रितेश अग्रवाल, जतिन राज, शिवकुमार चौबे, रज्जू सराफ, अवधेश गुप्ता, मदन लारिया, रवि सोनकर, सुरेंद्र तिवारी, दीपक यादव, शशांक यादव, मयंक यादव, पंकज पटेल, विरेन्द्र साहू, सुशीम धर, भानु यादव, रविंद्र गौतम, रवि पटेल, रवि शर्मा, नन्हे पटेल, राखी सराफ, सीमा तिवारी, अजय रावत, सिद्धांत जैन, सौरव रैकवार, शेर साहू, मुन्ना सेन, मेवा लाल पटेल, रवि यादव, सुनील यादव, प्रवीण चौहान, अभिषेक पटेल, आशीष शुक्ला, दिलीप साहू, पंकज अग्रहरि, शेखर तिवारी, धर्मेंद्र पटेल, हिमांशु पटेल, संतोष विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, राणा पटेल, शुभम रजक, सनी जैन, अजय रावत, सौरभ रैकवार, अल्केश गुप्ता, जय ठाकुर, विक्रांत साहू, अतुल सोनी, विक्की पटेल, गुड्डा यादव, शैलेंद्र सिंह, मुकेश जैन आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एवं क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें