जबलपुर/अक्षर सत्ता। भगवान श्री राधा कृष्ण की झाकियों के साथ ब्रज की होली एवं महारास का आयोजन जबलपुर की होली हंगामा क्लब की टीम ने किया। कार्यक्रम में कई मज़ेदार खेल, फूलों की होली, रंगीन गुलाल और डीजे की धुन पर डांस किया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए होली हंगामा क्लब की टीम की लता श्रीवास्तव, योगिता विज, जोसना, श्वेता तिवारी, पायल अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, निशा, वंदना, चेतना, प्रिया, श्रेया, कृतिका, सुरभि और सोनिया का सहयोग रहा।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें