मनखेड़ी में संतोष आदिवासी को दी गई धार्मिक आयोजनों की जिम्मेदारी



बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता। ग्राम पंचायत मनखेड़ी में गत दिवस ग्राम के प्राचीन खेरमाई मंदिर में एक विशेष बैठक का आयोजन मनखेड़ी ग्राम के ग्राम प्रमुख हफीज खान मालगुजार की उपस्थिति में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम प्रमुख हफ़ीज मालगुजार ने बताया कि ग्राम के बैगा पंडा प्रहलाद आदिवासी के निधन के बाद ग्राम के पूजा पाठ तथा धार्मिक आयोजनों के आयोजन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों में नए पंडा की नियुक्ति को लेकर चर्चा चल रही थी। 
सभी ग्रामीणों से राय-मशवरा करने के बाद ग्राम के पूजा पाठ तथा धार्मिक आयोजनों के लिए संतोष आदिवासी को पंडा रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। ग्राम प्रमुख हफीज खान मालगुजार द्वारा संतोष आदिवासी को शाल और श्रीफल देकर ग्राम के पंडा बैगा के रूप में सम्मान किया गया। 
इस अवसर पर  ग्राम पंचायत मनखेडी के ग्राम प्रमुख हफीज खान मालगुजार, डुमारी झरिया, रोहिणी झरिया, विमल नेताम, गोपाल पटेल, खुमानी झारिया, सुरेश आदिवासी, राजकुमार आदिवासी, रोशन झरिया रज्जू झरिया, संतलाल झरिया सहित ग्राम के समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 

Post a Comment

और नया पुराने