जबलपुर/अक्षर सत्ता। जागरुक अधिकारी कर्मचारी संगठन और जागरुक खेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन एवं प्रांतीय सचिव दिनेश गोंड ने जानकारी दी कि अभी हाल ही में भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कारधानी की रोप स्कीपिंग एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: स्वर्ण एवं रजत पदक जीता | जागरुक अधिकारी कर्मचारी संगठन के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यौहारबाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी रोप स्किपिंग टूर्नामेंट में संस्कारधानी की एथलीटों ने स्वर्ण और रजक पदक जीत कर संस्कारधानी का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर उन्हें कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। साथ ही उनके पालकों का भी सम्मान किया गया। इससे दूसरे पालकों को और बच्चों को भी प्रोत्साहन मिलेगा ताकि वह खेल के क्षेत्र में और मेहनत करें l ताकि वह अपने देश का प्रदेश का और खासकर हमारे संस्कारधानी का नाम रोशन कर सके।
कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यौहारबाग के प्राचार्य और खेल शिक्षिका सारिका सिंह खान, संभागीय खेल अधिकारी आशा सिसोदिया, जिला कीड़ा अधिकारी गुंजन श्रीवास्तव, डॉ. मंजूषा श्रीवास्तव, स्वाति गढ़ेवाल और शबाना परवीन खान की उपस्थिति में यह कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रश्मि यादव, ज्योति सिंगोर, रश्मि मेहता, चंद्रशेखर स्वामी, सुधीर अवधिया, जियाउर्रहीम, दिनेश गोंड, राकेश श्रीवास, फिलिप्स एंथोनी , सुरेंद्र चौधरी, राजकुमार यादव, गुडबिन चार्ल्स, देवेंद्र भट्ट, सविता खरे, संजू राय, राजेश सहारिया आदि उपस्थित रहे।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
إرسال تعليق