बालाघाट/अक्षर सत्ता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ पर 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपने-अपने घर पर, बूथ पर, मंडल पर भाजपा का झंडा लगाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तैल्यचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई। शक्ति केंद्र समिति के सदस्यों ने बूथ प्रभारी के तौर पर बूथों पर तैनात रहे। बूथ के वरिष्ठ नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर वरिष्ठजनों को वक्ता के रुप में उनके अनुभव को साझा किया गया। केंद्र सरकार,राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः 3 री बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प कार्यक्रम के दौरान दिलाया गया। 9 अप्रैल को बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल आमसभा के लिये कार्यकर्ताओं सभी बूथों पर घर-घर पीले चावल डालकर निमंत्रण देकर आमजनों को जनसभा के लिये आमंत्रित किया। ज्वाइन भाजपा कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक युवाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को भाजपा सदस्यता दी गई।
- मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का लिया संकल्प
बालाघाट नगर में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य तौर पर चंद्रप्रकाश मिश्र, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व ज़िलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, सत्यनारायण अग्रवाल, लता एैलकर, अनिल धुवारे, भारती सुरजीत ठाकुर, संजय मिश्रा, संजय खण्डेलवाल, संजय पप्पू गौतम, सुरजीत सिंह ठाकुर, राकेश सेवईवार, गणेश अग्रवाल, राजेश बेदी, जैनेन्द्र कटरे, चन्द्रकांत पिपलेवार, अनीश मेमन, भारत चौधरी, यशवंत लिल्हारे, जुगनू जैसवाल, दीनू बसेने, पवन लिल्हारे, सुधीर चिले, गुलशन भाटिया, गणेश अग्रवाल, सरिता केवल सोनेकर, सिध्दार्थ शेण्डे, अजीत वैध, वकील वाधवा, मानक बर्वे, गिरीश कावड़े, सुशील वर्मा, सौरभ जैन, वंदना बारमाटे, गुड्डा दुबे, खिमेन्द्र गौतम, योगिता विनय बोपचे, राजेन्द्र चौकसे, विनय बोपचे, खगेश कावरे, हीरा सिंह भाटिया, संगीता थापा, धीरज सुराना, अरुण राहंगडाले, राहुल बिसेन, राज हरिनखेरे, योगेश पप्पू बिसेन, मनोज हरिनखेरे, बण्डू पारधी, उज्जवल आमाडारे सहित सभी ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी 79 बूथों पर पहुँचकर मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
إرسال تعليق