कविता - पूर्णिका : जिंदगी बन जाते कोई यहाँ
थाम दामन जाते कोई यहाँ ।।
प्यार की बगियां हरदम महकती।
धड़कनें बन जाते कोई यहाँ ।।
यूं जज्बातों का करते सच कदर ।
मीत भी बन जाते कोई यहाँ ।।
ये पत्थर दिल भी देखो पिघलते।
रहनुमा बन जाते कोई यहाँ ।।
फूल राहों पर खेदू बिछ्ते चले ।
देख जां बन जाते कोई यहाँ ।।
✍ डॉ. खेदू भारती "सत्येश"
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें