बरगी नगर : रामनवमी पर मनखेड़ी खेरमाई से निकले जवारे



बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता। बरगी नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी पर्व पारंपरिक तरीके से मनाई गई । चैत्र नवरात्रि पर मनखेड़ी ग्राम स्थित प्राचीन खेरमाई माता के मंदिर में जवारे बोए गए।  जिनका विधि विधान से पूरे 8 दिनों तक पूजन अर्चन किया गया। खेर माता मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन संध्या कालीन आरती का विशेष आयोजन किया गया। 
खेर माई माता मंदिर के ग्राम बैगा (पंडा) संतोष आदिवासी और मनखेड़ी ग्राम के ग्राम प्रमुख हफ़ीज खान मालगुजार ने बताया कि मनखेड़ी में हर 3 वर्ष में खेर माता में जवारों की स्थापना की जाती है जो इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा भाव के साथ सभी ग्राम वासियों को सहयोग से की गई। आज पूजा अर्चना के पश्चात खेर माता से पूरी विधि विधान के साथ जवारों  के 51 कलश उठाए गए जिन्हें मनखेड़ी ग्राम का भ्रमण करते हुए नर्मदा के सीढ़ी घाट पर विसर्जित किया गया। 
इस अवसर पर ग्राम प्रमुख हफ़ीज मालगुजार सहित डुमारी लाल झरिया, डुमारी सोनी, खुमानी झरिया, रोहिणी झरिया, गोपाल पटेल, विमल नेताम, सुनील पटेल, संतोष आदिवासी, अमर सिंह ,पंचम झरिया सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 

Post a Comment

और नया पुराने