ड्रीम मेकर इवेंट आयोजित करेगा टैलेंट शो

जबलपुर के इन्फुएनसर सम्मानित 



जबलपुर। ड्रीम मेकर इवेंट इंटर स्कूल टैलेंट शो का आयोजन करेगा। इवेंट में नगर के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट के बीच रचनात्मक प्रतियोगिता के माध्यम से छिपे हुए टैलेंट को मंच दिया जाएगा। इस इवेंट की विस्तृत जानकारी नगर के विभिन्न इन्फुएनसर के माध्यम से एलई स्कूल के प्रांगण में दी गई। 

इस अवसर पर जबलपुर बाबा, मिस्टर जबलपुर बाबा, पंकज तिवारी, ऐ टू जेड पेज, मारी भाई, छोटा क्रिएटर और अन्य इन्फुएनसर उपस्थित रहे।  स्कूल प्रबंधन द्वारा अवार्ड देकर सभी इन्फुएनसर का सम्मान किया गया। 

स्कूल के प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिन गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम उनको काफी प्रभावित करते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों को नया मंच मिलेगा। वे निश्चित ही इस इवेंट में सहयोग देकर गर्व महसूस कर रहे हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने