बरगी बांध से विस्थापित परिवारों की पूरी एक पीढ़ी शिक्षा से हुई वंचित

इन परिवारों के बच्चे आज भी शिक्षा से वंचित होकर ड्रॉप आउट हो रहे हैं। 
विस्थापित परिवारों के बच्चों की शिक्षा से वंचित होने की स्थिति पर हुआ लघु शोध



बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता। बरगी बांध रानी अवंती बाई सागर परियोजना बरगी नगर के अंतर्गत बरगी बांध से विस्थापित हुए ग्रामों में निवास करने वाले परिवारों के बच्चों की शिक्षा से वंचित होने की स्थिति पर एक लघु शोध किया गया। एक महीने की रिसर्च के दौरानविस्थापित ग्रामों के परिवारों के बच्चों की शिक्षा में आने वाली समस्याओं तथा बाधाओं को जानने का प्रयास किया गया। रिसर्च में ऐसे बहुत से कारण निकलकर सामने आए। जिससे यह स्पष्ट होता है कि बच्चों की शिक्षा से वंचित होने (ड्रॉप आउट) होने में विस्थापन एक बड़ा कारण है। विस्थापन की वजह से ही बरगी बांध क्षेत्र के आसपास बसे हुए खुशहाल ग्रामीण जनों का जनजीवन तथा सामाजिक आर्थिक ताना-बाना प्रभावित हुआ। यहां के ग्रामीणों की पूरी एक पीढ़ी शिक्षा के अधिकारों से वंचित हुई। इन विस्थापित ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारों के बच्चे आज भी हर साल शिक्षा से वंचित होकर ड्रॉप आउट हो रहे हैं। 
लघु शोध एक सामाजिक शोध, प्रशिक्षण, मीडिया संसाधन, दस्तावेजीकरण और पैरवी संस्थान विकास संवाद समिति भोपाल द्वारा हर वर्ष बच्चों की शिक्षा की वस्तु स्थिति को समझने के लिए विविध विषयों पर एक लघु शोध फेलोशिप प्रदान करती है। इसी संदर्भ में उक्त फेलोशिप के अंतर्गत इस वर्ष जिला भोपाल से सबा खान, जिला हरदा तिमिरणी से अभिषेक दास, जिला जबलपुर से परवेज खान और जिला मंदसौर से सोनाली सिंह का चयन किया गया था।  
  • रिसर्च की शेयरिंग में हुए शामिल 30 विद्यालय 
रिसर्च पेपर के पूरा होने के बाद इसे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र बरगी नगर के संकुल प्राचार्य किशन राय खेड़े की उपस्थिति में संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले 30 शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी शिक्षकों के साथ हुई विशेष बैठक में साझा किया गया। प्रेजेंटेशन के पश्चात  रिसर्च पेपर की एक प्रति संकुल प्राचार्य को संकुल केंद्र के लिए सौंपी गई। 
  • विस्थापित परिवारों के बीच किया लघु शोध रिसर्च 
शोध अध्ययन के लिए चयनित रिसर्चर फेलो परवेज खान द्वारा बताया गया कि इस शोध के लिए बरगी बांध डूब क्षेत्र के ग्राम पंचायत मगरधा के ग्राम मगरधा, ग्राम नई बस्ती बढ़ईया खेड़ा तथा ग्राम पंचायत तूनिया सालीवाड़ा के ग्राम बिंझा सहित 3 गांव में विस्थापित परिवारों के बीच यह लघु शोध रिसर्च किया गया। रिसर्च एक महीने तक चला रिसर्च में विस्थापित ग्रामों के परिवारों के बच्चों की शिक्षा में आने वाली समस्याओं तथा बाधाओं को जानने का प्रयास किया गया। 

नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें। 
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page 

Post a Comment

और नया पुराने