30 मई से 9 जून तक जबलपुर-जयपुर के बीच चलेगी दयोदय एक्सप्रेस



जबलपुर/ अक्षर सत्ता। उत्तर पश्चिम रेलवे में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते दयोदय एक्सप्रेस कुछ फेरों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। 

  • गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 30 मई से 8 जून तक (10 ट्रिप) जबलपुर-जयपुर के मध्य चलेगी तथा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। 

  • गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 31 मई से 9 जून तक (10 ट्रिप) जयपुर-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-जयपुर  के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी ।

यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

Post a Comment

أحدث أقدم