जबलपुर/अक्षर सत्ता। ब्रेन ट्रेन स्कूल मदन महल में पूल पार्टी सेलिब्रेशन बच्चों ने जमकर मस्ती की। ब्लू पानी, म्यूजिक और खिलखिलाते चेहरों के साथ बच्चों ने पूल पार्टी इंजॉय की। बच्चों के साथ मदर्स ने भी जमकर सेल्फी ली। इसी के साथ सेंड प्ले फिशिंग में बच्चों ने बहुत इंजॉय किया। फोटो कॉर्नर्स को भी बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया।
पूल पार्टी के साथ मदर्स डे भी मनाया गया। जिसमें मॉम्स के साथ किड्स ने फोटो क्लिक करवाई। मदर के साथ बच्चों के चेहरे की खुशी देखते ही बनी। सभी ने डांस करते हुए पूल पार्टी इंजॉय की। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर सुगंध अग्रवाल प्रिंसिपल आयुषी तिवारी और सभी टीचर्स का विशेष योगदान रहा।
नोट- कृपया अक्षर सत्ता के लिए समाचार/प्रेस विज्ञप्ति 9424755191 पर व्हाट्स एप्प करें।
अक्षर सत्ता का ई-मेल aksharsattajbp@gmail.com है। वेबसाइट-aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें