जबलपुर | ब्रेन ट्रेन एकेडमी (मदन महल) में जहां बच्चे डांस में परफेक्ट होने के लिए रोजाना प्रैक्टिस कर रहे हैं। म्यूजिक की धुन के साथ कदम थिरका रहे हैं।
बच्चे वेस्टर्न ,फोक पर पर नाचो नाचो नाचो, झटका जरा सा महसूस हुआ है, बम बम भोले मस्ती में डोले, मेरे घर आया एक चोर, गाने पर बच्चों ने खूब इंजॉय कर रहे हैं। क्लासिकल डांस की लय पर मैया यशोदा मैं तेरा कन्हैया पर चेहरे के हाव-भाव के साथ ताल पर कदम थिरकाना सीख रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें