विद्युत फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री बने राकेश पाठक



जबलपुर। मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन की प्रांतीय कार्यकारिणी और जनरल कौंसिल की बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष खूबचंद शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से राकेश पाठक को मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन का महामंत्री चुना गया। बैठक में पूरे प्रदेश से पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर इस निर्णय का स्वागत किया‌। 

  • इन्होंने दी राकेश पाठक को बधाई

इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष उमाशंकर मेहता, एनके यादव, सुनील कुरेले, सुरेश बाबू खरे, यूके पाठक,अवसार अहमद, नरेन्द्र मिश्रा, निर्मल शुक्ला, किशोर चौहान, लक्ष्मण सिंह चौहान, आर स परिहार, आईके अग्रवाल, एसएल रघुवंशी, सुभाष दुबे, बीपी पटेल, जीएल चौरसिया, केदारनाथ अग्निहोत्री, सुरेन्द्र तिवारी, आर के शर्मा, प्रभु नेमा, आईडी पटले, सीताराम कुरचानिया, अजय नामदेव, दिनेश दुबे, प्रकाश चंद जैन, एके गुप्ता विमल महापात्रा, एसके पचौरी, अवनीश तिवारी, अनूप वर्मा, बंसत मिश्रा, विजय डोंगरे विनय पाठक, केसी चौबे, जुबेर अहमद, दिलीप पाठक, बृज विश्वकर्मा, मनोज पाठक, उमाशंकर दुबे, दयाशंकर दुबे सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन के साथियों ने नवनियुक्त महामंत्री राकेश पाठक को बधाई दी। बैठक का संचालन दिनेश दुबे और आरएस परिहार ने और आईके अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post