जबलपुर। अयोध्या से चेन्नई लौट रही एक महिला रेल यात्री का पर्स जबलपुर रेल मंडल के सतना स्टेशन पर गिर गया, पर्स गिरने की महिला को भनक भी नहीं लगी और वह अपनी बर्थ पर आराम से बैठकर आगे की ओर यात्रा कर रही थी। पर्स में रुपए के अतिरिक्त अन्य कागजात रखे थे।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि सतना स्टेशन पर 30 मई को गाड़ी संख्या 22614 के एस वन कोच से एक महिला यात्री का पर्स सतना स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर गिरने की जानकारी सतना के स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य को दी । उन्होंने सतना से जबलपुर को पर्स के संबंध मे सूचित किया। उक्त गाड़ी का अगला ठहराव सिर्फ जबलपुर में था, जबलपुर के स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य ने महिला के कोच में जाकर संबंधित महिला यात्री से जानकारी प्राप्त की । सतना के रेलवे स्टाफ ने महिला यात्री के मोबाइल पर संपर्क किया गया तब महिला ने अपना नाम मगेश्वरी एवं पीएनआर नंबर बताया और व्हाट्सएप पर अपने पर्स की पहचान की। जिसमें रुपए चार हजार पांच सौ रुपए रखे होना बताया। यात्री के अनुरोध पर यात्री द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन पे नंबर पर पर सतना से चार हजार पांच सौ रुपए आनलाइन भेजे गए हैं। अपने खोए हुए पैसे प्राप्त होने पर महिला रेल यात्री ने प्रसन्नता व्यक्त की और रेलवे को धन्यवाद दिया ।
एक टिप्पणी भेजें