भोपाल के मिलिट्री स्टेशन एरिया में विकसित होगा हर्बल गार्डन और वैलनेस सेंटरमुख्यमंत्री डॉ. यादव से सुदर्शन चक्र कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने की मुलाकात
भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में सिविल-मिलिट्री सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए गतिविधियां संचालित की जाएगी। इसके जन सामान्य के लिए शीघ्र ही द्रोणाचंल स्थित योद्धा स्थल पर लाइट एंड साउंड शो आरंभ किया जाएगा। सेना द्वारा प्रदान किए गए दो टैंक शीघ्र ही शौर्य स्मारक पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में कोर कमांडर सुदर्शन चक्र, लेफ्टिनेंट जनरल पीपी सिंह से चर्चा हुई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भोपाल मिलिट्री स्टेशन क्षेत्र में प्रदेश के आयुष विभाग के सहयोग से वैलनेस पर केंद्रित हर्बल गार्डन विकसित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। गार्डन के लिए भूमि सेना द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, हर्बल गार्डन और वैलनेस सेंटर का लाभ भोपालवासियों को भी मिलेगा। मुलाकात में स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर छिब्बर भी समत्व भवन में उपस्थित रहे।
إرسال تعليق