काॅपी-बस्ता वितरण, खिलौना, दवाई एवं किताब बैंक का शुभारंभ
Planted 2100 saplings on the birthday of Dada Ishwardas Rohani-1 |
इस अवसर पर विधायक रोहाणी ने क्षेत्रीयजनों से अनुरोध किया है कि आपके घर में अनुप्रयोगी दवाई जो उपयोग की न हों, किताबें, खिलौने वे हमारे जनसेवा केन्द्र रांझी एवं सिविल लाईन कार्यालय में जमा कर दें ताकि हम इन सामग्रियों को जरूरत मंदों को प्रदान कर सकें। महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाना मेरा दायित्व है इसलिए मेरे द्वारा केंट विधानसभा के हर वार्ड में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ कुछ वार्डाें में हो चुका है | शेष बचे वार्डाें में शीघ्र ही होगा।
इस अवसर पर विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, रिंकुज विज, डाॅ. सुनील मिश्रा, सचिन जैन सहारा, माइकल प्रदीप कपूर, दामोदर सोनी, सोनू बचवानी, पुष्पराज सिंह, आशीष राव, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, संतोषी ठाकुर, सावित्री शाह, कुमारी कृष्णा दास चौधरी, रीना ऋषि यादव, आशीष दास चौधरी, डाॅ. सुरेश पटेल, डाॅ. कमल विश्वास, कैलाश रजक, दशरथ पटेल, उदीप रील, दशरथ रजक, हेमराज सराठे, टेकराम गोलहानी, सुमन बर्मन, सरोज तिवारी, सुभाषनी राव, रानी पटेल, रंजना दुबे, समरजीत सिंह, सोनू पिल्ले, अजय पदम, गोविंद यादव, संजय ठाकुर, शरद श्रीवास्तव, सुन्दर अग्रवाल, संजय जैन, पवन यादव, संजय कपूर, विकास बावरिया दशरथ पिल्ले, वेद महावर, प्रिंस यादव, गुल्लू दुबे, प्रभाशंकर कुशवाहा, विभा उपाध्याय, सुम्मी सुनौने, आशा सिंह, सुमन बर्मन, पुष्पा तिवारी, अभिषेक कुमार, आसिफ हैदर, चमन रजक, आकाश रजक, सुधीर बेन, संतोष बैरागी, राहुल पिल्ले, डाॅ. सुरेश पटेल, विमलनाथ पिल्ले आदि उपस्थित रहे।
إرسال تعليق