दो माह में 4.88 लाख से अधिक यात्रियों नें किया यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग

यूटीएस आँन मोबाइल ऐप की लोकप्रियता बढ़ी, रेलवे को मिला लगभग रुपये 60 लाख का राजस्व 



जबलपुर | अनारक्षित टिकट यात्रियों के समय की बचत और लाइन में लगने की झंझट से निजात दिलाने के उद्देश्य से यूटीएस ऑन मोबाइल एप का उपयोग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया | चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दो माह में 4.88 लाख से अधिक यात्रियों नें यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग किया | 

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन में वाणिज्य रेल कर्मियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप का उपयोग जागरूकता अभियान चलाया| चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दो माह (1अप्रैल 2024 से 31मई 2024) में 4.88 लाख यात्रियों ने इस ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को लगभग रुपये 60 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

जबलपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ. मधुर वर्मा नें अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं।

Post a Comment

और नया पुराने