जबलपुर। मदन महल में बच्चों ने स्केटिंग, फुटबॉल, डांस, पेंटिंग, ड्राइंग, कैलीग्राफी, अबेकस, गिटार, सिंथेसाइजर, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। यहां पर ब्रेन की एकाग्रता रचनात्मकता मेमोरी पावर ब्रेन डेवलपमेंट पर भी फोकस किया गया।
प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग समूह में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में भारी उत्साह रहा। बच्चों का कहना था कि इस प्रतियोगिता में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। बच्चों के पैरंट्स ने कहा कि ऐसे आयोजन आगे भी होते रहना चाहिए। इस मौके पर आयोजन के ऑर्गेनाइजर सुगंध अग्रवाल स्पोर्ट्स ट्रेनर दीपक नामदेव और संदीप सर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें