जबलपुर| शासकीय मानकुंवरबाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून से 15 जून तक की अवधि में विशेष अभियान चलाया गया | कार्यक्रम में समस्त पंचायतों में जल स्त्रोतों तथ नदी तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए जागरुकता अभियान कॉलेज प्राचार्य डाॅ. संध्या चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया |
कार्यक्रम के दौरान नर्मदा नदी ग्वारीघाट में घाटों की स्वच्छता व जल संरक्षण कार्य हेतु एनएसएस प्रभारी डाॅ. मंजू सिंह इकाई 1 व डाॅ. बसंती अग्रवाल इकाई 2 व स्वयं सेविकों द्वारा घाटों की सफाई की गई व जल संरक्षण के के लिए नागरिकों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में आईक्यूएसी अधिकारी डाॅ. बीएन त्रिपाठी, डाॅ. रश्मि चौबे, वर्ल्ड बैंक प्रभारी डाॅ. जेके गुजराल, डाॅ. ज्योति जाट आदि प्राध्यापकगणों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डाॅ. मंजू सिंह व डाॅ. बसंती अग्रवाल एवं महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें