केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों के साथ बैठक की
श्री वैष्णव ने स्टेशन पुनर्विकास की प्रगति और डिजाइनों को अंतिम रूप देने, पुनर्विकास के लिए नियोजित स्टेशनों के भविष्य के विचारों की समीक्षा की।
बैठक में मध्य प्रदेश में जबलपुर, बीना, खंडवा, अजमेर, राजस्थान में पाली मारवाड़, आंध्र प्रदेश में राजमुंदरी, चेंगन्नूर, केरल में त्रिशूर, पश्चिम बंगाल में बंदेल, गुजरात में जूनागढ़ आदि कुछ स्टेशन ऐसे हैं जिनके भविष्य के डिजाइनों की समीक्षा की गई है।
إرسال تعليق