बरगी नगर। कुर्बानी के महापर्व ईद उल अजहा के अवसर पर बरगी नगर मदीना जमा मस्जिद सहित आसपास राजाराम डूंगरिया ग्राम पड़रहा ग्राम सोहड़ और ग्राम बरगी बस्ती की ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज अता कराई गई| नमाज उपरांत सभी ने हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं मांगी तथा एक दूसरे को गले मिलकर मुबारक बाद दी | इस अवसर पर मदीना जमा मस्जिद कमेटी के सदर जनाब पप्पू भाई जान, हाफिज अलीमुद्दीन, हफीज मालगुजार, शेख मकसूद, शेख महमूद, शेख नूरुद्दीन, बिल्लू भाई जान, शेख बहाब, अतीक खान, मोहम्मद इरशाद, शेख आसीन सहित सभी की मौजूदगी रही |
बरगी में हर्षोल्लास से मनाई ईद
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق