जबलपुर| शासकीय मानकुंवरबाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय के उद्यान में प्राचार्य डाॅ. संध्या चौबे ने पौधारोपण किया | कार्यकृम में आईक्यूएसी प्रभारी डाॅ. बीएन त्रिपाठी, वर्ल्ड बैंक प्रभारी डाॅ. जेके गुजराल, डाॅ. रश्मि चौबे, डाॅ. ज्योति जाट, डाॅ. सुलेखा मिश्रा, डाॅ. इन्द्रजीत बरकड़े, डाॅ. सपना चैहान, तथा एनएसएस प्रभारी डाॅ. मंजू सिंह, इकाई 1 और डाॅ. बसंती अग्रवाल इकाई 2 एवं राश्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे।
मानकुंवरबाई कॉलेज में किया पौधारोपण
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق