आज 30 जून को मोहनिया रांझी में, 1.25 लाख पौधों का रोपण15 हजार छात्र-छात्राओं को काॅपी एवं स्कूल बैग का वितरणहर वार्ड में महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र दादा की पाठशाला
शासकीय महाकोशल काॅलेज, सिविल लाईन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें मुख्य अतिथि सांसद आशीष दुबे और भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, उतर मध्य विधानसभा विधायक डाॅ. अभिलाष पाण्डेय, सिहोरा विधानसभा विधायक संतोष बरकड़े ने दादा रोहाणी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया । इस अवसर पर सांसद आशीष दुबे ने कहा कि अशोक भैया सेवा प्रकल्पों को निरंतर बढ़ा रहे हैं और जनताजनार्दन की सेवा कर रहे हैं, वे बधाई के पात्र हैं। इस रक्तदान शिविर में 175 पुरूष एवं महिलाओं ने अपने रक्त का दान किया जो मेडिकल काॅलेज, विक्टोरिया अस्पताल एवं ऐल्गिन हाॅस्पिटल के ब्लड बैंक में सुरक्षित रहेगा। समय आने पर अशोक ईश्वरदास रोहाणी द्वारा जरूरत मंदों को उपलब्ध कराया जाएगा।
आज के कार्यक्रम
- दादा श्री ईश्वरदास दास रोहाणी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि सभा प्रातः 8 बजे
- मदर टेरेसा स्कूल के पास में गांधी चौक मोहनिया रांझी में, 1.25 लाख पौधों का रोपण प्रातः 10 बजे से 1 बजे दोपहर तक
- 15 हजार केंट विधानसभा के छात्र-छात्राओं को काॅपी एवं स्कूल बैग का वितरण, खिलौना बैंक, दवाई बैंक एवं किताब बैंक का हर वार्ड में महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, दादा की पाठशाला की सांकेतिक पहल मोहनिया से विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगम अध्यक्ष रिंकुज विज द्वारा
इस मौके पर विधायक श्री रोहाणी ने क्षेत्रीय जन से अनुरोध किया है कि आपके घर में अनुपयोगी दवाई, किताबें, खिलौने वे हमारे जनसेवा केन्द्र रांझी एवं सिविल लाईन कार्यालय मैं जमा कर दें ताकि हम इन सामग्रियों को जरूरत मंदों को प्रदान कर सके।
इस अवसर पर विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, डाॅ. सुनील मिश्रा, सचिन जैन सहारा, माइकल प्रदीप कपूर, दामोदर सोनी, आशीष राव, अंकित फ्रांसिस गुड्डा केवट, संजय वर्मा, सुरेश रजक, नीलेन्द्र चटर्जी, शेखर पिल्ले, ज्योतिराम रेड्डी, भरत रजक, उर्मिला विश्वकर्मा, सोना वर्मा, तृष्णा चटर्जी, संतोषी ठाकुर, सावित्री शाह, कुमारी कृष्णा दास चौधरी, ऋषि यादव, शरद श्रीवास्तव, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, श्याम कनौजिया, सुंदर अग्रवाल, संजय जैन, अजय पदम, गोविंद यादव, संजय ठाकुर, पवन यादव, संजय कपूर, विकास बावरिया दशरथ पिल्ले, वेद महावर, आशीष दास चौधरी, प्रिंस यादव, पुष्पराज सिंह सेंगर, डाॅ. कमल विश्वास, दशरथ पटेल, गुल्लू दुबे, प्रसन्न उपाध्याय, प्रभाशंकर कुशवाहा, विभा उपाध्याय, सुम्मी सुनौने, आशा सिंह, सुमन बर्मन, पुष्पा तिवारी, कैलाश रजक, हेमराज सराठे, अभिषेक कुमार, आसिफ हैदर, चमन रजक, आकाश रजक, सुधीर बेन, संतोष बैरागी, राहुल पिल्ले, आकाश लिंगम, अभिषेक पाॅल, सौरभ गोयल, आशीष झारिया, सोनू पिल्ले, डाॅ. सुरेश पटेल, उदीप रील, विमलनाथ पिल्ले, रूबल गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, सौरभ अहिरवार, संतोष रजक, संतोष श्रीवास्तव ने सभी नागरिकों से उपस्थिति की अपील की है।
إرسال تعليق