नीट पीजी प्रवेश परीक्षा टली, परीक्षा की नयी तिथियां की घोषणा बाद में


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उच्च चिकित्सा शिक्षा की राष्ट्रीय पात्रता -सह -प्रवेश परीक्षा परा स्नातक (नीट-पीजी प्रवेश) परीक्षा टालने की घोषणा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की नीट पीजी परीक्षा टाल दी गई है। परीक्षा की नयी तिथियां की घोषणा बाद में की जाएगी। नीट पीजी प्रवेश परीक्षा कल 23 जून को निर्धारित थी।

मंत्रालय ने कहा है कि हाल ही की कुछ प्रवेश परीक्षाओं में अनियमितताओं की घटनाओं को देखते हुए इस परीक्षा को टालने का निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को जांच परखा रखा जाएगा और नई तिथियां की घोषणा जल्दी की जाएगी।

मंत्रालय ने परीक्षा की तिथियां को टालने पर खेद व्यक्त किया है और कहा है कि छात्रों के हितों परीक्षा की शुचिता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने