दर्जनों प्याऊ ठंडे पेयजल से बुझा रहे हैं रेल यात्रियों की प्यास



स्टेशन पर शुद्ध एवं ठंडे जल की विशेष व्यवस्था से रेल यात्री खुश 
जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल द्वारा तेज गर्मी को देखते हुए रेल यात्रियों को शुद्ध और ठंडा पेयजल प्रदान करने के लिए विशेष व्यवस्था  की गई है। जिसके तहत मंडल के स्टेशनों पर दो दर्जन अतिरिक्त प्याऊ खोले गए हैं।

इस संबंध में सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि मंडल के विभिन्न स्टेशनों  पर सभी रेल यात्रियों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के इस अभियान के तहत प्लेटफार्मो पर स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से रेलवे के स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा प्लेटफार्म पर उपलब्ध नलों के साथ ही वॉटर कूलर और चलित प्याऊ के माध्यम से लोगों को नि:शुल्क ठंडा एवं शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह  स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों से भी यात्रियों को न्यूनतम राशि पर शुद्ध ठंडा पे जल उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
चलित प्याऊ से यात्रियों को सुविधा
मंडल के जबलपुर, पिपरिया, मैहर, दमोह, सागर सहित प्रमुख स्टेशनों से निकलने वाली गाड़ियों के यात्रियों के सामान्य दर्जे, शयनयान श्रेणी के कोचों के पास पहुंचकर चलित प्याऊ से यात्रियों को सुविधा एवं ठंडा पेयजल नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। मंडल द्वारा प्रारंभ की गई इस पहल से यात्रियों को भीषण गर्मी में ठंडा पानी मिलने पर यह बहुत ही खुश हैं। 

इसी तरह आज गोसलपुर स्टेशन में भी यात्रियों की सुविधा के लिए मटके रखवाए गये जिससे स्टेशन में यात्रियों को ठंडा जल मिल सके। इस कार्य से यात्रियों को गर्मी से काफी रहत मिल रही है और वे रेलवे के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।  

Post a Comment

Previous Post Next Post