मिलावट की आशंका, लिये दूध, पनीर और खोवा के नमूने
एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि गरुड़ दल ने महाकाल दूध डेयरी का आकस्मिक निरीक्षण कर मिलावट की आशंका पर पनीर और घी के सैंपल लिये। इसी प्रकार बड्डू खोवा प्रतिष्ठान का निरीक्षण कर यहाँ बड़ी मात्रा में रखे पाये गये खोवा के चार सैंपल लिये गये और प्रथम दृष्टया जो खोवा दूषित प्रतीत हुआ उसे नष्ट कराया गया।
एसडीएम पाटन के मुताबिक बड्डू खोवा भंडार में ही स्टेशनरी की बिक्री की जाती है। यहां विक्रय के लिये रखी गई किताबों की आईएसबीएन नम्बर की जांच भी की गई। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान ही दल में शामिल नापतौल निरीक्षक द्वारा महाकाल डेयरी, अग्रवाल इंटरप्राइजेस तथा बड्डू खोवा प्रतिष्ठान से इलेक्ट्रॉनिक तराजू को सत्यापित नहीं होने पर जब्त किया गया है।
إرسال تعليق