जबलपुर केसरी बने कोहानी के राजेंद्र



बरगी नगर। जबलपुर विकासखंड ग्रामीण यानी बरगी के छोटे से ग्राम कोहानी के आदिवासी पहलवान राजेंद्र सैयाम को जबलपुर केसरी बनने का गौरव प्राप्त हुआ है । स्वर्गीय बाबूलाल पहलवान की स्मृति में जबलपुर केसरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें 65 किलो वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में बरगी विधानसभा के ग्राम कोहानी के राजेंद्र सैयामम ने प्रतियोगिता में जीत हासिल कर जबलपुर केसरी कप अपने नाम किया | राजेंद्र ने बताया कि यह सब उनके गुरु बरगी बस्ती निवासी कुम्मा पहलवान के मार्गदर्शन और बरगी व्यायाम शाला में लगातार उनके द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की बदौलत संभव हो सका | सीमित संसाधनों के बावजूद उनके गुरु कुम्मा पहलवान के मार्गदर्शन के कारण उन्हें कुश्ती प्रतियोगिता में लगातार सफलता मिल रही है | वह अब तक कई प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक जीतकर अपने क्षेत्र तथा जिले का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं | 

Post a Comment

أحدث أقدم