दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरक़रार

रेलवे के चिकित्सा विभाग में तीन दिवसीय अभियान प्रारंभ



जबलपुर। अमृत रूपी दो बूंद दवा के साथ पोलियो पर जंग जीतने के लिए रेलवे के चिकित्सा विभाग में तीन दिवसीय अभियान आज से प्रारंभ किया है चिकित्सा विभाग जबलपुर मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील  निर्देशन में डॉ. निर्मला गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मार्गदर्शन में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आज रविवार को डॉ. रूपा कपिल, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक पमरे द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया गयाI I इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में चिकित्सा निदेशक डॉ. अशोक कुमार,  मंडल चिकित्सा अधिकारी, डॉ. संदीप कुमार चौहान, डॉ. गुंजन यादव और डॉ. कन्नन, अनिल कुमार, मनोज कुमार सहायक, सहायक नर्सिंग अधिकारी रंजना गुप्ता उपस्थित रहीं I
अभियान को सफल बनाने हेतु जबलपुर मंडल पश्चिम मध्य रेल के मुख्य स्टेशनों जबलपुर, मदन महल, सिहोरा, कटनी, सतना, सागर, दमोह, ब्योहारी, नरसिंहपुर, पिपरिया आदि पर कुल 48 बूथ लगाये गए I स्टेशनों के अतिरिक्त जबलपुर मंडल के समस्त रेलवे कालोनियों तथा रेल यात्रियों के साथ यात्रा कर रहे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने 2 मोबाइल टीम की भी व्यवस्था की गयी ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे I 
23 मई को समय 4:30 बजे तक कुल 3017 बच्चों को पोलीयो की दवा पिलाई गयी I यह कार्यक्रम सोमवार तथा मंगलवार को भी अनवरत जारी रहेगी ताकि ट्रेनों व रेलवे कालोनियों में घर-घर जाकर दवा पिलाई जा सके I
इस अभियान को सफल बनाने में चिकित्सा विभाग जबलपुर मंडल व केन्द्रीय चिकित्सालय के कर्मचारियों, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, स्काउट एवं गाइड के सदस्यों एवं वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा I

Post a Comment

أحدث أقدم