पल्स पोलियो अभियान के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं :सीएमओ डॉ. संजय मिश्रा

राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की तैयारियों का सीएमएचओ ने की समीक्षा



जबलपुर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम 23 से 25 जून तक चलाया जायेगा। इसके अंतर्गत समस्त 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए जिला टीकाकरण शाखा एवं जिला वैक्सीन स्टोर पहुंचकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डॉ. संजय मिश्रा ने कहा कि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 

सीएमएचओ डॉ. मिश्रा ने जिला वैक्सीन स्टोर में कोल्ड चैन उपकरणों एवं उपलब्ध लॉजिस्टिक्स का निरीक्षण किया और इसके उपरांत संबंधित कर्मचारियों की बैठक लेकर फ्रीजिंग प्लान, एव्हीडी रूट चार्ट, कार्ययोजना में ईंट-भट्टे, निर्माण स्थल, वन ग्राम और पहुंच विहीन ग्रामों के लिए विशेष का योजना, आईसी प्लान, सुपरवाइजर प्लान, लॉजिस्टिक एवं वैक्सीन की उपलब्धता तथा आवश्यकता की समीक्षा कर सभी को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बूथ टीम, ट्रांजिट टीम एवं मोबाइल टीम के गठन पर चर्चा हुई और सभी टीम को समय पर पहुंचकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।
 
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय पांडे, जिला वैक्सीन स्टोर इंचार्ज राजेंद्र तिवारी, व्हीसीसीएम विकास शर्मा, कोल्ड चेन टेक्नीशियन विक्रम कोरी, विकास श्रीवास्तव, महेंद्र चौधरी और सुनील शुक्ला उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم