रेल उपयोगकर्ता समिति की बैठक में समिति से मिले अनेक सुझाव
- यात्री सुविधाओं के लिए सुझाव उपयोगी : डीआरएम विवेक शील
बैठक के प्रारंभ में समिति के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील ने समिति के सदस्यों का मंडल की तरफ से पुष्प भेंट कर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री शील ने सदस्यों से प्राप्त होने वाले सुझावों को मंडल में यात्री सुविधाओं के लिए उपयोगी बताया| बैठक में समिति के सचिव सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने पॉवर पॉइंट के द्वारा मंडल में यात्री सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की|
- मदन महल स्टेशन पर रुकें महत्वपूर्ण ट्रेनें : अरुण सिंह पवार
जबलपुर के सदस्य अरुण सिंह पवार ने मदन महल स्टेशन पर इटारसी की ओर जाने वाली राजकोट एक्सप्रेस 11464 एवं महानगरी एक्सप्रेस 22178 का मदन महल स्टेशन पर ठहराव का सुझाव दिया| निखिल अरुण देशकर ने मदन महल में लगने वाले लिफ्ट एवं एस्केलेटर यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे की प्रशंसा की |
- जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाया जाए : सुदर्शन वैध
नरसिंहपुर के सुदर्शन वैध ने गाड़ी क्रमांक 12149/50 पुणे–दानापुर एक्सप्रेस का नरसिंहपुर स्टेशन पर स्टोपेज एवं गाड़ी क्रमांक 02131/32 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाया जाए। श्रीधाम के नंदराम पाठक ने श्रीधाम स्टेशन पर विकलांग व्यक्तियों को प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था करने नरसिंहपुर के अमित दुबे ने नरसिंहपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान देते हुए आरपीफ स्टाफ बढ़ाने, लिफ्ट के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया।
- इटारसी–सतना शटल ट्रेन को फिर शुरू किया जाये : राघवेन्द्र सिंह पटेल
मदन महल के राघवेन्द्र सिंह पटेल ने कोरोना काल से बंद इटारसी–सतना शटल ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने, मदन महल स्टेशन पर व्यवस्थित ऑटो स्टैंड का सुचारू संचालन किये जाने का सुझाव दिया।
- पिपरिया स्टेशन पर हो एक्सप्रेस का स्टॉपेज : कमल नयन काबरा
समिति के सदस्य कमल नयन काबरा ने पिपरिया के रिटायरिंग रूम को वातानुकूलित करने, आसनसोल–सीएसटीएम, पटना-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस को पिपरिया स्टेशन पर स्टॉपेज एवं जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को मैसूर तक बढ़ाने का सुझाव दिया |
- दमोह में आरपीएफ एवं जीआरपी स्टाफ बढ़ाएं : मनोरमा रतले
बैठक में समिति के दमोह की सदस्य मनोरमा रतले ने दमोह में आरपीएफ एवं जीआरपी स्टाफ बढ़ाने, प्लेटफार्म में जमा होने वाली भीड़ को रोकने का सुझाव दिया|
समिति सदस्य इंद्र कुमार सोनी ने स्टेशन के खान पान स्टालों की जाँच करने, कटनी के सदस्य मारुफ़ अहमद हनफी ने मुडवारा रेलवे स्टेशन के आगे अंडर ब्रिज तथा पंप हाउस के बीच आवागमन हेतु रोड बनाने, सीधी के सुधीर शुक्ला ने रीवा स्टेशन पर दिव्यांग जन एवं यात्रियों की सुविधा में वृद्धि, रीवा के शंकर साहनी ने रीवा से मुंबई ट्रेन न.02197 को प्रतिदिन चलाने, कटनी के आशीष गुप्ता ने कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 में सभी श्रेणियों के यात्री प्रतीक्षालय बनवाने का सुझाव दिया। मढ़वासग्राम स्टेशन के पुष्पराज सिंह चौहान ने ललित सिंगरौली रेल लाइन में रीवा से सीधी खंड का कार्य अतिशीघ्र कराया जाये ताकि सीधी वासियों को रेल सुविधा का लाभ मिल सकें।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार सहित शाखा अधिकारी डॉ.मधुर वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता, यशवंत कुमार सिन्हा, सुबोध विश्वकर्मा, मनीष कुमार पटेल, रामबदन मिश्रा, मनोज कुमार महावर, मृत्युंजय कुमार, अखिलेश कुमार नायक, गुन्नार सिंह, ग्रेसियस नाजरत, बीपी कुशवाहा एवं अन्य रेलवे कर्मचारी भी उपस्थित रहे | बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें