जबलपुर। जबलपुर मंडल के सिहोरा स्टेशन पर यात्री सुविधाएं तथा अमृत भारत स्टेशन योजना से किये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया। मंडल के सिहोरा रेलवे स्टेशन में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओम प्रकाश ने सहायक वाणिज्य प्रबंधक ग्रेसियस नाजरत के साथ ही वाणिज्य निरीक्षको की टीम ने सिहोरा स्टेशन पर हो रहे आधुनिक संरचना विकास के कार्य के साथ ही यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे द्वारा उपलब्ध विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। इस निरीक्षण के अवसर पर श्री प्रकाश द्वारा अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया गया तथा स्टेशन पर हो रही अव्यवस्थाओं एवं गंदगी के संबंध में उनके द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश जारी किए गए, जिसमें अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत चल रही धीमी कार्यों की प्रगति पर आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
उचित पेयजल व्यवस्था, ख़ान पान स्टाल, आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्टेशन में ट्रेनों के संचालन के साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता आदि की भी जांच की गई तथा यात्रियों की सुविधा के साथ निर्माण कार्य जारी रखने के लिए एजेंसी को निर्देशित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें