पुल गिरने के लिए नदी जिम्मेदार, बोले अफसर

बिहार के अररिया में पुल गिरने को लेकर अफसर का बेतुका बयान, कहा- ''कमी पुल में नहीं, नदी में...''



नई दिल्ली। बिहार के अररिया में बकरा नदी पर बना पुल मंगलवार को गिरकर ध्वस्त हो गया। कुछ दिनों के बाद ही इसका उद्घाटन किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही करोड़ों की लागत से बना यह पुल गिर गया। इस मामले में जिस अधिकारी को पुल निर्माण का निरीक्षण करना था। वही अधिकारी अब बकरा नदी की प्रवृति को ही पुल गिरने की वजह बता रहे हैं।

बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग ने 12 करोड़ की लागत से एक पुल बनाया था। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता इंजिनियर आशुतोष कुमार रंजन को इस पुल निर्माण के निरीक्षण की जिम्मेदारी मिली थी। अब इनका कहना है कि नदी की वक्र प्रवृति के कारण पुल गिरने की वजह हो सकती है।

पुल गिरने के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि घटिया सामग्री का उपयोग पुल के निर्माण में हुआ है। इस कारण पूरा का पूरा पुल गिर गया। लेकिन, विभागीय अभियंता ने इस बारे में कुछ भी न कहकर उल्टे नदी को हादसे के लिए दोषी ठहरा रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم