NEET पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का सरकार और NTA को नोटिस


नई दिल्ली। नीट-यूजी  परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों की CBI  जांच की मांग वाली अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की  गई है। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को  साथ ही 7 अर्जियों पर सुनवाई करते हुए NTA और केंद्र सराकर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।  

इसके साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 8 जुलाई तय कर दी है कुल 7 अर्जियों में से एक पेपर लीक के आरोप पर CBI  जांच जरूरी है। अदालत ने इस पर NTA और केंद्र को नोटिस जारी किया और अन्य लंबित याचिकाओं के साथ 8 जुलाई को सुनवाई करेंगे।

इस मामले में पहले भी कई याचिकाएं कोर्ट में दी गई है। इन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कोर्ट  में सरकार ने गुरूवार को बताया था की नीट की परीक्षा में 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले थे, जिन्हें रद्द किया जा सकता है। अब इन छात्रों के लिए 23 जून को फिर से परीक्षा देनी होगी। जो छात्र इस परीक्षा में बैठना चाहता है, वो बैठ सकता है। तो वहीं जो परीक्षा दोबारा नहीं देना चाहता है, उनकी मेरिट बिना ग्रेस मार्क्स के साथ बनेगी।

बता दें कि बताया गया है कि परीक्षा देने वाले छात्रों मेरिट नए रिजल्ट के साथ तैयारी की जाएगी। इस परिक्षा का रिजल्ट 30 जून को आएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم