दिल्ली की तिहाड़ जेल में 125 कैदी एचआईवी संक्रमित, मची खलबली


नई दिल्ली | तिहाड़ जेल परिसर में 125 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 200 कैदी सिफलिस से पीड़ित निकले हैं। यह तथ्य 10,500 कैदियों की जांच के उपरांत प्रकाश में आए हैं। तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेलों में कुल मिलाकर 14,000 कैदी बंद हैं, और इन्हीं जेलों में ये संक्रमित कैदी पाए गए हैं। तिहाड़ जेल में समय-समय पर कैदियों की चिकित्सा जांच की जाती है। तिहाड़ जेल के नए महानिदेशक सतीश गोलचा के पदभार संभालने के बाद मई और जून माह में 10,500 कैदियों की चिकित्सा जांच की गई।

Post a Comment

أحدث أقدم