जिला प्रशासन ने प्रकृति को संरक्षित करने के लिए 11 लाख पौधे लगाने का रखा लक्ष्य
जबलपुर | कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पौधरोपण के संबंध में सभी जिला व जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि 16 जुलाई को वृहद स्तर पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान चलेगा। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों से उनके टारगेट की जानकारी लेकर कहा कि सुरक्षित स्थान पर स्वस्थ पौधे लगाए। साथ ही उसकी सुरक्षा के बेहतर इंतजाम भी करें। पौधे लगाने की तकनीक का उपयोग करें ताकि पौधे जीवित रहे।
उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा।अभियान अंतर्गत जिले में 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। "एक पेड़ मां के नाम"अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम कमिश्नर और जिला पंचायत की मुख्य अधिकारी को इसकी मॉनिटरिंग करने के दायित्व भी सौंपा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले वृक्षारोपण का कार्यक्रम डुमना में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि पौधारोपण में लापरवाही न करें,यह अभियान प्रकृति को संरक्षित करने तथा भावी पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए है।
उन्होंने बार-बार कहा कि पौधे की जीवित रहने की संभावना पर ज्यादा प्रयास करें। जिले में 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन ऐसा नहीं कि सिर्फ 11 लाख एक ही दिन में लगा दें और वे असुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि मंगलवार 16 जुलाई से शुरू होने वाली इस अभियान सतत रूप से चलेगी। अभियान में पौधारोपण और उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस दौरान अधिकारियों ने 16 जुलाई को 1 लाख 47 हजार 50 पौधे लगाने का लक्ष्य बताया जिसमें जनपद पंचायत कुंडम में 6925, जबलपुर में 6000, पनागर में 2000, पाटन में 2600, मंझौली में 3500, शहपुरा में 2350, सिहोरा में 2500, नगर निगम जबलपुर में 25000, नगर परिषद भेड़ाघाट, कटंगी, बरेला व पाटन में 5-5 सौ, मझौली में 100, पनागर और शहपुरा में 2-2 सौ, सिहोरा में 1500 पौधे लगाये जायेंगे।
वहीं जनअभियान परिषद द्वारा 2000, शिक्षा विभाग द्वारा 5000, महिला एवं बाल विकास और हाउसिंग बोर्ड विभाग द्वारा 4-4 हजार, सामाजिक न्याय, ओबीसी, पीएचई, श्रम, रेडक्रास द्वारा 100-100, खनिज विभाग द्वारा 5000, एमपीबी द्वारा 62000, एक्साईज विभाग द्वारा 200, कृषि उपज मंडी द्वारा 125, पीआईयू और पशुपालन विभाग द्वारा 5-5 सौ, कृषि विभाग द्वारा 200, जिला उद्योग केन्द्र और डब्ल्यूआरडी द्वारा 11-11 सौ, आदिम जाति कल्याण विभाग 450, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2500 और वन विभाग द्वारा 3000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह और डीएफओ सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे ।
إرسال تعليق