केरल:भूस्खलन से अब तक 276 मौतें, 200 लापता


वायनाड |  केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 276 हो गई तथा 200 लोग अब भी लापता हैं।
केरल के वायनाड में आई तबाही में लाशों के निकलने का सिलसिला जारी है। वायनाड में आए भूस्खलन के मलबे से अब तक 276 शव निकले जा चुके हैं, अब भी 200 से ज्यादा लोग लापता हैं। जो लापता हैं उनके भी जीवित बचने की उम्मीद न के बराबर जताई जा रही है क्योंकि घटना को हुए 3 दिन हो गए हैं। बचाव अभियान में समय बीतता जा रहा है और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण यह और चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। 


मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि दो दिनों में 1,592 लोगों को बचाया गया है और जब तक अंतिम संभावित जीवित व्यक्ति को बचा नहीं लिया जाता, तब तक प्रयास जारी रहेंगे। मंगलवार की सुबह हुए दो भूस्खलनों से हुई तबाही का अंदाजा देता है, जिसमें मुंडक्कई और दो पड़ोसी गांव लगभग खत्म हो गए। 200 से अधिक लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। वायनाड जिला प्रशासन ने कहा कि मृतकों में 30 बच्चे शामिल हैं। देर शाम तक 96 शवों की पहचान हो चुकी थी और इनमें से 75 शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी भी वायनाड पहुंच रहे हैं।


सेना, नौसेना और एनडीआरएफ की बचाव टीमें मलबे के ढेरों को खोदने और लकड़ी और कंक्रीट के अवशेषों को तोड़ने में लगी हैं। ये वे मलबा है जो कभी घर हुआ करते थे। टीमें दिन-रात जुटे हैं ताकि जीवित बचे लोगों की तलाश की जा सके।

Post a Comment

أحدث أقدم