रानीताल यूथ हॉस्टल में कांफ्रेंस 29 को


जबलपुर |
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित होने वाले स्टेट यूथ कांफ्रेंस से पहले, सिनर्जी संस्थान मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में युवाओं की आवाज और उनके मुद्दों को समझने के लिए यूथ मीटिंग्स कर रहा है। इसके तहत हरदा, जबलपुर, इंदौर और आसपास के जिलों में तीन मीटिंग्स आयोजित की गई हैं।

सिनर्जी संस्थान हरदा के रवि राजपूत और सच्चा प्रयास संस्था के परवेज खान ने जानकारी दी कि जबलपुर में 29 जुलाई को रानीताल यूथ हॉस्टल में मीटिंग होगी। इस मीटिंग का आयोजन सिनर्जी संस्थान, सच्चा प्रयास संस्था बरगी बांध और विभिन्न जिलों की अन्य संस्थाओं के सहयोग से किया जा रहा है।

मीटिंग में जबलपुर और आसपास के जिलों की 25 से अधिक संस्थाएं युवाओं के मुद्दों पर चर्चा करेंगी। इन कार्यक्रमों के बाद, भोपाल में स्टेट यूथ कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने