जम्‍मू में आतंकी हमले में चार जवान शहीद, 6 गंभीर जख्‍मी, आतंकियों से मुठभेड़ जारी


जम्‍मू। जम्‍मू संभाग के कठुआ जिले के मच्‍छेड़ी इलाके में सोमवार को भारतीय सेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में चार सैन्यकर्मी मारे गए और छह घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमलावर आतंकियों के साथ दोपहर से ही मुठभेड़ जारी है। जिस इलाके में हमला हुआ हे वह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। 

  • हमले के बाद सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों द्वारा पहले गश्‍ती पार्टी के वाहन पर हथगोले फैंके थे और बाद में की गई गोलीबारी के कारण 10 जवान जख्‍मी हो गए। चार ने बाद में सैनिक अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद हमारे सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। यह घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार के बदनोटा गांव में हुई है जो मच्‍छेड़ी में आता है। 

  • आतंकियों ने सैन्य वाहन को निशाना बनाया 

हमला उस समय हुआ जब सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। फिलहाल सेना ने इन शहादतों की पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ के कंडी क्षेत्र लोहाई मल्हार में जैंडा नाला के पास मच्‍छेड़ी में आतंकियों ने सैन्य वाहन को निशाना बनाया गया था। 

  • इलाके की घेराबंदी 

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की अन्य टीमें भी मुठभेड़ स्थल के लिए रवाना हो गई थी़। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। आसपास के संपर्क मार्गों को भी अलर्ट कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में आतंकी देखे जाने की सूचनाओं के उपरांत तलाशी अभियान चल रहा था। बिलाकर कस्‍बे में भी और सुकराला देवी तीर्थस्‍थान के आसपास भी आतंकी देखे गए थे। 

Post a Comment

أحدث أقدم