आईटीआई के प्रशिक्षण से युवाओं का कौशल विकास संभव : विधायक डॉ. अभिलाष पांडे



जबलपुर | विश्व युवा कौशल दिवस पर माढ़ोताल स्थित शासकीय संभागीय आईटीआई जबलपुर में विधायक डॉ. अभिलाष पांडे के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि आईटीआई द्वारा युवाओं का कौशल विकास संभव है। बेरोजगारी की समस्या का हल मात्र शासकीय रोजगार से नहीं बल्कि स्व-रोजगार से भी होना चाहिए। इस दौरान विधायक डॉ. पांडे ने शहरवासियों की आस्था का केंद्र माँ नर्मदा, वीरांगना रानी दुर्गावती, महर्षि जबाली एवं मां योगिनी के नाम के आधार पर आईटीआई के नवनिर्मित भवनों का नामकरण किया। उन्होंने संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।

  • पालना घर एवं प्रोडक्शन हाऊस का शुभारंभ

इस अवसर पर विधायक पांडे ने शासन की योजना के अंतर्गत पालना घर एवं प्रोडक्शन हाऊस का शुभारंभ किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर आईटीआई ऑन व्हील थीम पर तैयार वाहन का शुभारंभ किया। डॉ. पांडे ने संस्थान में आयोजित वाद-विवाद, निबंध एवं गायन प्रतियोगिताओं के विजित प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। 

विश्व कौशल युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आईएमसी के चेयरमेन मनीष पटैल और सदस्य अनिल पाण्डे, आनंद तिवारी, हर्ष महाजन एवं देवेन्द्र श्रीवास्तव अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सभी अतिथियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर संस्था के परिसर में माँ के नाम पर एक वृक्ष भी लगाया।

विश्व युवा कौशल विकास के संदर्भ में संस्थान के प्राचार्य सुनील कुमार ललावत ने विभिन्न व्यवसायों में कौशल उन्नयन के पहलुओं पर प्रकाश डाला और संस्था के नवीन भवनों की सुचारु व्यवस्था, पालना घर, प्रोडक्शन हाऊस आदि की विस्तृत रुपरेखा अतिथियों के समक्ष रखी। 

  • एमओयू पर किए गए हस्ताक्षर 

कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट, इंडस्ट्रीयल विजिट एवं गेस्ट लेक्चर आदि प्रदान करने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित रीवा पॉलिमर्स लिमिटेड, स्प्लेंडिड मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और पीडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रतिनिधियों के मध्य 3 फ्लेक्सी एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। 

इस दौरान संस्था परिवार के डीके रॉय, एसके अहिरवार, नरेश शुक्ला, नमता सिंगोले, आशा भट्ट, ममता वर्मा, सौरभ पौ‌द्वार, आरके वर्मा, अजीत वर्मा, योगेश देशमुख, आशुतोष मिश्रा और सभी स्टॉफ का सहयोग सराहनीय रहा।

Post a Comment

और नया पुराने