अब स्टेशन पर यात्रियों को खटाखट मिलेंगे अनारक्षित रेल टिकट

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एटीवीएम मशीनों की संख्या में इजाफा 


जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एटीवीएम मशीनों की संख्या में इजाफा हो गया है | इससे अनारक्षित टिकट यात्रियों के समय की बचत और लाइन में लगने की झंझट से छुटकारा मिलेगा | 
सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन में वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा एटीवीएम मशीनों का उपयोग करने के लिए मंडल में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप जबलपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधाओं को निरंतर बढ़ाया जा रहा है| इसी कड़ी में सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि जबलपुर स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए अनारक्षित टिकट बुकिंग करने के लिए एटीवीएम मशीन की संख्या 3 से बढ़ाकर 9 कर दी गई है | जल्द ही एटीवीएम मशीन की संख्या 12 हो जाएगी | जिससे यात्रियों को टिकट लेने के लिए और भी आसानी होगी एवं बुकिंग खिड़की पर लगने वाली लाइनों से भी निजात मिलेगी ।
जबलपुर स्टेशन पर एटीवीएम मशीनों की सुविधा उपलब्ध है। एटीवीएम मशीनों शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें।
सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा नें अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे एटीवीएम मशीनों एवं  मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं |

Post a Comment

और नया पुराने